MS Dhoni becomes God, these incidents prove that | वनइंडिया हिंदी

2019-03-27 53

The not so unusual incident happened when two fans breached security and ran straight to Dhoni to touch his feet during Chennai Super Kings vs Delhi Capitals clash at Feroz Shah Kotla stadium in IPL 2019. There are many such incidents when Cricket Fans breached security and paced to the ground to touch feet of MS Dhoni.

एमएस धोनी को देश के बेहतरीन क्रिकेट कप्तानों में से एक माना जाता है । उनकी कप्तानी को लेकर आज भी मिसालें दी जाती है तो वहीं, अब भी कई मैचों में धोनी निर्णायक भूमिका निभाते है । बता दें कि उनकी दीवानगी ऐसी है कि फैंस उनके पैर छूने की चाह में कई बार सुरक्षा घेरे को तोड़कर बीच मैदान में पहुंच जाते है । ये वाकये साबित करते है कि किस तरह क्रिकेट प्रेमी धोनी को भगवान मानते है ।

#MSDhoni #Touchfeet #Dhonigod